क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड है। जो आपको उधार देने का काम करता है। पर यह आपको डायरेक्ट केश ना देकर उधार में सामान खरीदने की अनुमति देता है। आप क्रेडिट कार्ड से दुकानों पर या ऑनलाइन वेबसाइट पर कुछ भी खरीद ले। और पेमेंट क्रेडिट कार्ड से कर दे। भले आपके अकाउंट में जीरो रुपये हो। फिर भी आपके सामान का पेमेंट हो जाएगा। क्योंकि आपका पेमेंट आपके बैंक से नही होता है। बल्कि credit card कम्पनी आपकी जगह वो पेमेंट देती है।
आप एक तरह से इसे लोन समझ सकते हो। अब आपको इस लोन का भुगतान करने के लिए 20 से 50 दिन तक समय मिलता है। यह क्रेडिट कार्ड कम्पनी के नियमो पर निर्भर करता है। कि वो आपको कितना टाइम से रही है। अगर आप टाइम पर वो पैसा चुका देते हो तो आपको कोई ब्याज नही देना पड़ता है। मतलब बिना ब्याज का लोन।
उदाहरण:- आपके पास एक credit card है। और आप किसी जगह बहुत सारा सामान खरीद लेते हो। पर आप अपनी पॉकेट चेक करते हो। तब आपको पता चलता है कि आपके पास उतना पैसा नही है। ओर आपके जेब मे क्रेडिट कार्ड पड़ा हुआ है। तो आप उसका इस्तेमाल करके पूरा पेमेंट दे सकते हो। अब आप बाद में क्रेडिट कार्ड का लोन चुका दे। इस पर आपको 1 रुपया भी एक्स्ट्रा नही देना। क्योकि आपने समय के अंदर ही लोन चुका दिया।
क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
- क्रेडिट सीमा :- हर क्रेडिट कार्ड की एक क्रेडिड सीमा होती है। मतलब आप उससे ज्यादा खर्च नही कर सकते हों। आप credit card लेते टाइम उसकी लिमिट चुन सकते हो। जैसे आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1 लाख रुपये है। तो आप 1 महीने में 1 लाख से ज्यादा खर्च नही कर सकते हो। आप अलग अलग क्रेडिट सिमा के कार्ड ले सकते हो। जैसे 50 हजार, 25 हजार, 10 हजार। जैसी आपकी जरूरत हो।
- ब्याज रहित उधार :- जब भी आप क्रेडिट-कार्ड से पेमेंट करते हो। और समय सीमा के अंदर पैसा वापस चुका देते हो तो आप को कोई ब्याज नही देना पड़ता है।
- शॉर्ट टर्म लोन :- क्रेडिट कार्ड को आप शॉर्ट टर्म लोन भी कह सकते हों। याने की महीने भर तक आप बिना पेसो के भी खरीददारी कर सकते हो।
क्रेडिट कार्ड के फायदे
क्रेडिट कार्ड के कुछ ऐसे फायदे है। जिनकी वजह से लोग क्रेडिट कार्ड लेते है। और उसका इस्तेमाल भी करते है।
- क्रेडिट कार्ड आपको बिना नकदी के सामान और सेवाएं खरीदने की अनुमति देता है।
- कई क्रेडिट कार्ड कम्पनियां क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर रिवार्ड्स देती है। जैसे कि कैशबैक, पॉइंट्स, और माइलेज।
- क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बना सकते हो।
- यदि आप क्रेडिट कार्ड कम्पनियों द्वारा बताए गए समय मे अंदर क्रेडिट कार्ड का लोन चुका देते हो तो आपको उन पेसो पर कोई ब्याज देने की जरूरत नही है। इसलिए आप इसे बिना ब्याज का लोन भी कह सकते हो।
क्रेडिट कार्ड के नुकसान
क्रेडिट कार्ड के जितने फायदे है। उससे ज्यादा उसके नुकसान है।
- ब्याज दर : वेसे तो क्रेडिट कार्ड का लोन टाइम पर चुकाने पर कोई ब्याज नही लगता है। पर आप कभी गलती से भी समय पर लोन चुकाने से चूक गए। तो आप को खतरनाक ब्याज दर के हिसाब से लोन चुकाना होगा। क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर 3.5% से 4% तक मंथली लग सकती है। और साल के हिसाब से यह 40% तक हो सकती है।
- शुल्क : क्रेडिट कार्ड में कुछ शुल्क जुड़े होते है। जैसे एनुअल चार्ज, देरी से भुगतान फीस, विदेशी लेनदेन फीस। जिनकी वजह से कस्टमर पर एक्स्ट्रा लोड पड़ता है।
- क्रेडिट सीमा : अगर आप क्रेडिट कार्ड की सीमा से ज्यादा खर्च कर देते हो तब भी आपको कुछ चार्ज देना पड़ेगा। जैसे आपकी क्रेडिट कार्ड की सीमा 1 लाख है, तो आपको एक महीने के अंदर इससे ज्यादा खर्च नही करना है।
- केश प्रॉब्लम : क्रेडिट कार्ड से आप पेमेंट तो कर सकते हो। पर क्रेडिट कार्ड से केश निकालने की अनुमति नही है। आप फिर भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ATM में करते हो। ओर केश निकालते हो तो आपको इस पर भी चार्ज देना पड़ेगा। यह चार्ज withdrawal amount पर 2.5% से 3% तक हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड के प्रकार
क्रेडिट कार्ड कई प्रकार के होते है। आपको जैसी जरूरत हो वैसा कार्ड आप ले सकते हो।
कैशबैक क्रेडिट कार्ड
यह क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को उनके खर्चों पर नकद पुरस्कार प्रदान करता है। यह कार्ड उन लोगों के लिए उपयुक्त है। जो अपने खर्चों पर नकद पुरस्कार प्राप्त करना चाहते हैं।
रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड
यह क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को उनके खर्चों पर रिवार्ड्स या कुछ पॉइंट्स देता है। रिवॉर्ड के तौर पर हवाई यात्रा की छूट, होटल में रहने की छूट, मूवी के फ्री टिकट और अन्य लाभ। यह कार्ड उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो अपने खर्चों पर पुरस्कार प्राप्त करना चाहते हैं।
सिक्योरिटी क्रेडिट कार्ड
यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए उपयुक्त है जिनके पास क्रेडिट इतिहास नहीं है या जिनका क्रेडिट स्कोर खराब है। यह कार्ड एक सुरक्षा जमा के साथ आता है। जो क्रेडिट सीमा के रूप में कार्य करता है।
बैलेंस ट्रांसफर क्रेडिट कार्ड
यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो, अपने मौजूदा क्रेडिट कार्ड बैलेंस को एक नए क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर करना चाहते हैं। यह कार्ड अक्सर एक कम ब्याज दर के साथ आता है, जो बैलेंस ट्रांसफर के लिए विशिष्ट होता है।
Credit Card की टिप्स
क्रेडिट-कार्ड लेने से पहले आपको इसे अच्छे से समझ लेना चाहिए। ताकि बाद में आपको कोई प्रॉब्लम नही हो।
- क्रेडिट स्कोर को जानें : अपने क्रेडिट स्कोर को जानना बहुत ज्यादा जरूरी है। ताकि आप यह जान सकें कि आपको किस प्रकार के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए।
- अपने खर्चों को प्रबंधित करें : अपने खर्चों को प्रबंधित करना बहुत जरूरी है। ताकि आप अपने क्रेडिट कार्ड बैलेंस को नियंत्रित रख सकें। अक्सर यह देखा गया है कि क्रेडिट-कार्ड लेने के बाद लोग लापरवाही से खर्च करने लगते है। क्योकि उन्हें का समय पैसा नही देना होता ऐसे में लोग बहुत ज्यादा खर्च कर देते है। फिर सेलरी आने पर वो उसका रिपेमेंट कर देते है। जिससे उनकी सेलरी का एक बड़ा हिस्सा क्रेडिट कार्ड का लोन चुकाने में ही खत्म हो जाता है।
- क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर करें : आपके क्रेडिट-कार्ड का बिल जैसे ही आये उसे समय पर चुकाने की पूरी कोशिश करे। ताकि आपको भारी भरकम ब्याज ना चुकाना पड़े।
- क्रेडिट कार्ड की शर्तों को पढ़ें : Credit card लेने से पहले अच्छे से टर्म एन्ड कंडीशन जरुर पड़ लेनी चाहिए। ताकि आपको उस कार्ड की सारी जानकारी हो जाये। और आपको उसे इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत ना हो।